यहां देखें ICSE और ISC की परीक्षाओं का Timetable, Admit Card भी हुआ जारी

Council for the Indian School Certificate Examination (CISCE) ने ICSE की कक्षा 10 और ISC की कक्षा 12 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बोर्ड ने स्कूलों को डाक के जरिए एडमिट कार्ड भेज दिया है. इसके साथ ही एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की सुविधा के लिए यूजर आईडी भी दी गई है.

upjagran.com की एक रिपोर्ट के अनुसार ICSE की कक्षा 10 की परीक्षाएं 22 फरवरी और ISC की कक्षा12 की परीक्षाएं 4 फरवरी2019 से शुरू होंगी.

यहां पढ़ें ICSE की ओर से जारी की गई कक्षा 10 की परीक्षाओं के लिए डेटशीट- 

22 फरवरी को English Language – ENGLISH Paper 1, 23 फरवरी को  Art Paper 1 (Still Life), 25 फरवरी को  Literature in English – ENGLISH Paper 2, 26 फरवरी को  Hindi , 27 फरवरी को  Environmental Science (Group II Elective), 1मार्च को  History & Civics – H.C.G. Paper 1 , 2 मार्च को   Art Paper 2 (Nature Drawing/ Painting), 5 मार्च को  Physics – SCIENCE Paper 1, 8 मार्च को Mathematics, 9 मार्च को  Art Paper 3 (Original Composition) और 11 मार्च को  Geography – H.C.G. Paper 2 की परीक्षा होगी.