मोबाइल बैंकिंग के चक्कर में युवक से 73 हजार की धोखाधड़ी

जौनपुर में मोबाइल बैंकिंग के चक्कर में युवक से 73 हजार की धोखाधड़ी


जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के पपरावन कटवार निवासी एक युवक मोबाइल बेंकिंग से अपने जीजा को रुपये ट्रांसफर करने के चक्कर मे 73 हजार की धोखाधड़ी का शिकार हो गया।
बताते दे कि कटवार के रवि शंकर पुत्र अमृत लाल दो दिन पहले अपने जीजा को 50 हजार रुपये फोन के माध्यम से ट्रांसफर किया, लेकिन सर्वर समस्या की वजह से राशि ट्रांसफर पेंडिंग बता रहा था। जो दो दिन बाद सर्वर सही होने पर रवि शंकर के जीजा के खाते में ट्रांसफर हो भी गया, लेकिन इस दो दिन के अंदर फोन पे ऍप्स में पेंडिंग बताने पर भुक्तभोगी ने गूगल गुरु के माध्यम से पेंडिंग रुपये वापस लाने के लिए फोन पे ऍप्स के हेल्पलाइन सेंटर का नंबर 09875429764 और 9004676782 के दोनों नम्बरो पर बात करने पर भुक्तभोगी को ऐनी डेस्क एप्स डाउनलोड करने को कहा गया और डाउनलोड के बाद नौ अंको का नंबर 546387111 भुक्तभोगी के मोबाइल पर आया।
जिसे हेल्पलाइन वालो ने मांगा और कहा कि दस मिनट बाद पैसा वापस आ जायेगा। यह नौ अंको का नंबर बताने के बाद भुक्तभोगी के खाते से 73598 रुपये कट गए।
जब भुक्तभोगी ने वापस उसी नम्बर पर कॉल किया कि 73598 रुपये कैसे कट गए तो उसे बताया गया कि आपका फोन ऍप्स अकॉउंट अपडेट हो रहा है कुछ देर बाद वापस आ जायेगा।
जब भुक्तभोगी परेशान होकर अपने बैंक स्टेट बैंक के मैनेजर से संपर्क किया तो पता चला कि उसके खाते से पे एटीएम खाते 919875429764 @pytm0123456 और 919004676782@pytm0123456 शॉपिंग ट्रांसफर कर ली गई है।
भुक्तभोगी के मोबाइल 9648348323 पर रूपये कटने का मैसेज भी आ गया। अब गुगल गुरु से मिले नम्बरो से हुऐ धोखाधड़ी के शिकार युवक थाने का चक्कर लगा रहा है।