सबसे छोटी उंगली के नीचे होता है बुध पर्वत, जानें इस पर्वत के शुभ-अशुभ संकेत

    हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार हथेली की चारों उंगलियों के नीचे चार पर्वत होते हैं। इन चारों पर्वतों से हमारे स्वभाव और भविष्य की कई बातें मालूम की जा सकती हैं। सबसे छोटी उंगली के नीचे बुध पर्वत होता है।


  आचार्य रुपाली सक्सेना(ज्योतिष एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ)
9870692295


  कशी की हस्तरेखा विशेषज्ञ आचार्य रुपाली सक्सेना  के अनुसार जानिए बुध पर्वत से जुड़ी खास बातें...




1. यदि किसी व्यक्ति की हथेली में बुध पर्वत दूसरे पर्वतों से अधिक उभरा हुआ हो तो व्यक्ति लंबे समय तक युवा दिखाई देते हैं। इन लोगों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है।




2. यदि बुध पर्वत पर कोई अशुभ चिह्न जैसे रेखाओं की जाली हो तो व्यक्ति को बुद्धि संबंधी कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।



3. उभरे हुए शुभ बुध पर्वत के प्रभाव से व्यक्ति का मानसिक स्तर काफी ऊंचा होता है। इनकी बोलने की शैली बहुत आकर्षक होती है।



4. दूसरे पर्वतों की अपेक्षा बुध अधिक उभरा हुआ दिखाई देता है तो व्यक्ति कुशल प्रबंधक होता है। ये लोग अपनी टीम से बहुत अच्छी तरह काम करवाते हैं।



5. यदि बुध पर्वत दबा हुआ, चपटा दिखाई देता है तो व्यक्ति अंधविश्वासी हो सकता है। ऐसे लोग मूर्खतापूर्ण काम भी कर सकते हैं।



उपाय: अगर किसी व्यक्ति की हथेली में बुध पर्वत अशुभ हो तो उसे गणेशजी की पूजा करनी चाहिए। भगवान गणपति की पूजा से बुध पर्वत के दोष कम जो सकते हैं।