जिंदा है आतंक का आका मसूद अजहर

जिंदा है आतंक का आका मसूद अजहर, फरेबी पाकिस्तान को इस वजह से लगता है डर


पाकिस्तान कितना फरेब करेगा। पाकिस्तान कब तक देश और दुनिया की आंखों में धूल झोंकता रहेगा।दरअसल जैश सरगना मसूद अजहर के मामले में वहां के नेताओं के बोल एक दूसरे से मेल नहीं खाते हैं।


नई दिल्ली/ इस्लामाबाद: इस बात में दो मत नहीं कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान जबरदस्त दबाव में है। उस दबाव के पीछे की वजह भी साफ थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट तौर पर कह दिया था कि जो लोग इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं उन्होंने बड़ी गल्ती कर दी है। जो लोग जिम्मेदार हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी के इस बयान का असर भी दिखाई दिया। पुलवामा आतंकी हमले के महज 12 दिन बाद पीओके और बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। इस हमले की खास बात ये थी कि बालाकोट में जैश के सबसे बड़े ठिकाने को मिट्टी में मिला दिया गया। भारतीय वायुसेना के हमले में जैश सरगना मसूद अजहर के दो भाई और उसका साला मारा गया।


    इसके ठीक चार दिन बाद यानि रविवार शाम को एक ऐसी खबर आई जो हर किसी को आश्चर्य चकित कर थी क्या ये सच है। खबर ये थी जैश का सरगना मसूद अजहर भी मारा जा चुका है। ये बात अलग है कि करीब दो से तीन घंटों के बाद पाक मीडिया की तरफ से जानकारी मिली कि मसूद अजहर जिंदा है। लेकिन लोगों के दिल और दिमाग में संदेह कायम रहा। अब इस बीच पाकिस्तान के पंजाब राज्य के एक मंत्री फय्याज उल हसन चोहान का कहना है कि मसूद अजहर जिंदा है, सरकार को उसके मौत के बारे में खबर नहीं है। 


अब सवाल ये है कि नॉन स्टेट एक्टर में से एक मौलाना मसूद अजहर से क्या पाकिस्तान के हुक्मरान डरते हैं। इस सवाल के जवाब में जानकार बताते हैं कि पाकिस्तान के हुक्मरानों को ये यकीन हो चला है कि शक्तिशाली भारत उसके अस्तित्व के लिए खतरा बना रहेगा। भारत के साथ पाकिस्तान सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकता है, लिहाजा इस तरह के फ्रिंज तत्वों को बढ़ावा देना होगा। ये बात अलग है कि हाल के समय में पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा। लेकिन दुनिया के दूसरे मुल्क परोक्ष तौर पर पाकिस्तान की इस मुहिम मे शामिल हैं। 

सबूत मांगने वाले नेताओं को सैन्य अधिकारी की पत्नी का करारा जवाब


बालाकोट में भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया और ठीक एक दिन बाद पाक के उन्नत लड़ाकू विमानों में एफ-16 ने भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की। लेकिन भारत की जवाबी कार्रवाई में मिग-21 बाइसन ने एक एफ-16 को मार गिराया। ये बात अलग थी कि दुर्भाग्यवश एक भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान पाक सीमा में दाखिल हो गए। लेकिन भारत की कूटनीति काम आई और पाकिस्तान की संसद में पीएम इमरान खान को ऐलान करना पड़ा कि भारतीय पायलट को रिहा कर दिया जाएगा।