*गेटमैन के उत्पीड़न की शिकायत पर यातायात निरीक्षक, स्टेशन अधीक्षक के विरुद्ध लगाये आरोपों की जांच करेगी टीम*
*गेटमैन अमरनाथ यादव ने दोनो अधिकारियों की रेलवे के उच्चाधिकारियों से की थी शिकायत*
*स्टेशन अधीक्षक और यातायत निरीक्षक पर लगे हैं उत्पीड़न के आरोप*
*जांच टीम की आमद को लेकर स्थानीय स्टेशन पर मचा है हडकंप*
*अमेठी के मूल निवासी बताये जा रहे यातायात निरीक्षक*
*शुक्रवार को दस बजे के बाद कभी भी पहुंच सकती है जांच टीम*
*डीआरएम कार्यालय हजरतगंज से मिली जानकारी*
*सूत्रों के अनुसार लखनऊ मंडलीय कार्यालय के साथ ही आ सकती है नईदिल्ली से भी टीम