कार्यवाही देख दुकानदारों में मची खलबली
दुकानदारों को एक सप्ताह पहले दिया गया था दुकान हटाने का अल्टीमेटम
वाराणसी।रोहनिया- राजातालाब चौराहा स्थित हाईवे पर बृहस्पतिवार को दोपहर में लगभग 12 बजे जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह के आदेशानुसार एसडीएम राजातालाब प्रमोद कुमार पांडेय व नायब तहसीलदार अरुण गिरी के नेतृत्व में एनएचआई के अधिकारी रमाशंकर पांडेय व रोहनिया इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी के सहयोग से राजातालाब हाईवे के उत्तर पटरी पर पुरानी पुलिस चौकी से सब्जी मंडी तक हाईवे के किनारे ठेेला तथा विभिन्न प्रकार के दुकानों को लगाकर किए गए अतिक्रमण को पुलिस बल के साथ जेसीबी द्वारा हटाया गया। जिसके दौरान यह कार्यवाही को देखकर वहां के दुकानदारों में खलबली मच गयी।
एसडीएम राजातालाब प्रमोद कुमार पांडेय ने उक्त दुकानदारों को अपना अपना दुकान तथा समान खुद हटाने के लिए दुकानदारो को लगभग एक सप्ताह पहले ही सूचित कर दिए थे। इसके बावजूद भी कोई दुकानदार अपना अपना दुकान नहीं हटाया तो आज पहले एसडीएम राजातालाब ने फिर से दुकानदारों से अपना अपना सामान हटाने के लिए अपील किया। तो कुछ दुकानदारों ने अपना अपना दुकान व सामान खुद हटाया। और जो नहीं हटा पाया था तो जेसीबी द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया। और जेसीबी द्वारा सिक्स लेन के लिए मिट्टी खोदकर सीमांकन किया गया।
इस दौरान एसडीएम राजातालाब प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि राजा तालाब चौराहे पर लोगों द्वारा हाईवे के किनारे तथा सर्विस लेन पर ठेला लगाकर किए गए अतिक्रमण के वजह से आए दिन रोड पर एक्सीडेंट होना तथा लंबी जाम लगना,व सिक्स लेन बनाने के अलावा सावन महीने में कांवरिया लेन सुरक्षित रखने इत्यादि बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए यह कार्यवाही किया गया है।और कहा कि अब कोई पुनः अतिक्रमण करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए जुर्माना भी लगाया जाएगा ।