लखनऊ के कारोबारी से रंगदारी मांगने और उसके बाद अपहरण करने के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को जफरउल्लाह के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। जफर उल्लाह समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी माना जाता है।
बता दें कि, पिछले दिनों लखनऊ के कारोबारी मोहित जायसवाल की शिकायत के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने अतीक अहमद और उसके बेटों समेत कई आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
मोहित जायसवाल ने आरोप लगाया था कि, 26 दिसंबर को अतीक और उसके बेटों ने उसे अगवा कर देवरिया के जेल में ले जाकर पीटा और उससे कई कागजातों पर जबरन हस्ताक्षर पर भी करवा लिए। मालूम हो कि सीबीआई ने अवैध वसूली, लूट, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और धमकाने की धाराओं में केस दर्ज किया था। अतीक इसी मामले में गुजरात की जेल में बंद है।
कारोबारी के अपहरण मामले में अतीक अहमद के करीबी जफर उल्लाह के खिलाफ सीबीआई ने दायर की चार्जशीट