सरकार की मंशा पर फिर रहा पानी----*
*स्ट्रीट लाइट, खड़ंजा व् पाइप के नाम पर निकाला गया 20 लाख रूपये---*-
*सिकरेट्री , प्रधान व् विभागीय अधिकारी की मदद से विकास कार्यो के नाम पर 20 लाख रुपये का हुआ व्यारा न्याय*
*निर्मल भारत योजना में हुई लूट*
लाभार्थियों के आधार कार्ड लगाकर निकाल गया रुपया-
*सरकार की अति महत्वाकाछी योजना को भी लगा पलीता---*-
*शौचालय में पीले ईंटे व् घटिया निर्माण सामग्री से बनवाई गया शौचालय--*--
*मामले की हुई शिकायत तो जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जल्द आख्या प्रस्तुत करने का दिया आदेश--*-
*मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी से करवाई जाँच----*
*शिकायत कर्ता का आरोप खंड विकास अधिकारी ने मोटी रकम लेकर सिकरेट्री को किया क्लीन चिट---*-
*जनपद के विकास खंडो में बिना विज्ञापन के खेला जा रहा खेल--*--
*जिला पंचायत राज अधिकारी पर उठ रहे सवाल---*-
*जाँच प्रक्रिया में मोटी रकम लेकर मामले को कर देते है रफा दफा---*--
*सेटिंग गेटिंग कर मोटी रकम का करते है मांग--*--
*उसके बाद मामले में दे देते है क्लीन चिट*
*सूत्रों के हवाले सेखबर----*
*भ्र्ष्टाचार जैसे ऐसे मामलो में लिप्त कर्मचारियों से लेकर सिक्रेट्रियो सहित अधिकारियों की हो आय से अधिक सम्पति की जाँच---*-
*तो भ्र्ष्टाचार में लिप्त ऐसे लोगो के पास से निकलेगी काली कमाई का कुबेर खजाना---*-
*मामला विकास खंड बल्दीराय के देहरियावा का--*-
*सूत्रों के हवाले से खबर---*-
*उच्चाधिकारियों के आदेश व् कानून की धज्जियाँ उड़ा रहे विकास खंडो के सिकरेट्री--*--
*ऐसा ही एक मामला आ रहा सामने---*-
*बल्दीराय के विकास खंड देहरियावा का दबंग सिकरेट्री का हुआ छः माह पहले ट्रान्सफर--*--
*दबंग सिकरेट्री ने नही दिया चार्ज----*
*सूत्रों के हवाले से यह भी है खबर*
*दबंग सिकरेट्री ने बिना कार्य कराए विकास कार्यो का निकाला 15 लाख रूपये--*--
*ऐसे में उठ रहा सवाल--*--
*सरकार की योजना कैसे पहुंचेगी गांव के अंतिम छोर पर --*-
*जब ऐसे भृष्ट व् दबंग किस्म के कर्मचारी व् अधिकारी की रहेगी तैनाती जिनके जिम्मे सरकार पीटना चाहती है विकास का ढिढोरा---*-
*इन सारे प्रकरणों में डी पी आर ओ , बी डी ओ, सिकरेट्री की भूमिका नजर आ रही संदिग्ध के घेरो में--*---