लखनऊ
रेलवे ने चलाया चेकिंग अभियान।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान।
ई टिकटिंग के विरुद्ध चलाया गया चेकिंग अभियान।
लखनऊ सहित गोरखपुर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और सीतापुर स्टेशनों पर की गई बड़ी कार्रवाई।
15 मामले पंजीकृत कर 312 टिकट किए गए बरामद।
312 टिकट की अनुमानित कीमत 537359 रुपए बताई गई।
सभी अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित थानों में मामला पंजीकृत कर भेजा गया जेल।
ई टिकट की दलाली करने वालों मैं हड़कंप का माहौल।
आईआरसीटीसी की आड़ में अपने पर्सनल यूजर आईडी से टिकट बना कर अधिक पैसों में यात्रियों को बेचा जाता था टिकट।