वाराणसी: भ्रष्ट कर्मचारियों पर शिकंजा,
*22 सिपाहियों को भेजा अनिवार्य सेवानिवृत्ति का नोटिस*
यूपी में भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों पर नकेल कसी जा रही है. इसी क्रम में वाराणसी में अब पुलिस के 22 सिपाहियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति (कंपलसरी रिटायरमेंट) का नोटिस जारी किया गया है।
इसके साथ ही एसएसपी ने तीन दरोगाओं की रिपोर्ट भी आईजी को भेज दी है. उन पर भी जल्द कार्रवाई होने की संभावना है।
जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में जल्द ही अन्य पुलिसकर्मियों काे भी जबरन रिटायरमेंट का नोटिस भेजा जा सकता है. भ्रष्ट कर्मचारियों को जबरन रिटायरमेंट देने की यह कार्रवाई न केवल केंद्र सरकार बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार और अब दिल्ली सरकार भी करने की तैयारी में है।
वाराणसी: भ्रष्ट कर्मचारियों पर शिकंजा,22 सिपाहियों को भेजा अनिवार्य सेवानिवृत्ति का नोटिस