वाराणसी में ढाई लाख रुपये की उचक्कागीरी की घटना हुए 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि घी व्यवसायी से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई।
व्यवसायी का कहना है कि उसे व्हाट्सएप के जरिए वायस मैसेज भेज रंगदारी मांगी गई।
वारणसी में मच्छोदरी के रहने वाले खालिद अजीज की विशेश्वरगंज में पुस्तैनी देशी घी की आढ़त है। गुरुवार शाम कोतवाली थाने पहुंचे घी व्यवसायी ने बताया कि व्हाट्सएप के जरिए वायस मैसेज भेज 15 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है।
उन्होंने बताया कि दो बार कॉल करने के बाद फन करने वाले का नंबर बंद हो गया।
रुपये न देने पर रंगदारी मांगने वाले ने परिवार समेत अंजाम भुगतने की धमकी दी है।
वाराणसी में व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर मांगी 15 लाख की रंगदारी,न देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी