*सरकार का आदेश ताक पर,*
*50 फीसदी वाणिज्यकर अफसरों ने नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा*
लखनऊ। सरकार के बार-बार निर्देश के बाद भी वाणिज्यकर विभाग के अधिकारी अपनी अचल संपत्तियों का ब्योरा नहीं दे रहे हैं।
अप्रैल से अब तक मात्र 50 प्रतिशत अधिकारियों ने संपत्तियों का ब्योरा मुख्यालय को उपलब्ध कराया है। जिन अधिकारियों ने ब्योरा नहीं दिया है उन्हें एक मौका और देते हुए एक सप्ताह में पूरी जानकारी देने को कहा गया है।
वाणिज्य कर मुख्यालय की ओर से इस संबंध में सभी जोन के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 व ग्रेड-2, ज्वाइंट कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर, वाणिज्यकर व सांख्यिकीय अधिकारियों के संपत्ति का ब्योरा देने के लिए प्रारूप मार्च में ही भेज दिया गया था।
सभी अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2018-19 तक की संपत्तियों का ब्योरा इसी प्रारूप पर हर हाल में 30 अप्रैल तक देने के निर्देश दिए गए थे।
लेकिन अंतिम तिथि बीतने के करीब 4 महीने बाद भी मात्र 1262 अधिकारियों ने ही अपनी संपत्ति का ब्योरा मुख्यालय को उपलब्ध कराया है।
जबकि विभाग के अधिकारी संवर्ग की कुल संख्या 2450 के करीब है। इस तरह अब तक सिर्फ 50 प्रतिशत अधिकारियों ने जानकारी दी है।
50 फीसदी वाणिज्यकर अफसरों ने नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा