*कैबिनेट बैठक :*
*570 मिलियन डॉलर की यूपी कोर रोड नेटवर्क परियोजना को मंजूर,*
*कई अन्य बड़े फैसले*
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान कई बड़े मुद्दों पर अहम फैसले लिए गए।
इनमें विश्व बैंक के ऋण से प्रस्तावित यूपी कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेंट परियोजना के रोड सेफ्टी घटक के तहत कराए जाने वाले कार्यों को मंजूरी मिल गई है।
वहीं कैबिनेट में लिए गए अन्य फैसले इस प्रकार हैं।
किशोर न्याय नियमावली का सृजन मंजूर। केंद्रीय किशोर न्याय अधिनियम 2015 के संदर्भ में यह नियमावली बनाई गई है।
किशोर के प्रति अपराध का वर्गीकरण किया गया है। इसमें सभी स्तर पर जवाबदेही तय की गई है। हर तीन महीने पर डीएम समीक्षा करेंगे।
570 मिलियन डॉलर की यूपी कोर रोड नेटवर्क परियोजना को मंजूर