अधिवक्ता पर हमला व धमकी से संघ आक्रोशित

 


*अधिवक्ता मिले एसपी से, एसपी ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन*
जौनपुर-दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता प्रशांत गुप्ता व उनके अध्यापक भाई पर दबंगों द्वारा हमला कर चोटें पहुंचाने तथा गालियां व जान से मारने की धमकी देने से अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित है।संघ के अध्यक्ष बृजनाथ पाठक व प्रभारी मंत्री अरविंद तिवारी को दरखास्त दी गई।अधिवक्ता पुलिस अधीक्षक से भी मिलकर शिकायत किए।उन्होंने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।


अधिवक्ता का आरोप है कि 25 अगस्त 2019 की रात अपने भाई के साथ भंडारी स्टेशन पर सामान खरीद रहे थे इसी बीच चार पहिया वाहन से तीन बदमाश निकले और उनके भाई को मारने लगे।


   बचाने गए अधिवक्ता को भी दबंगों ने पीटा।लोगों ने बीच-बचाव किया।आरोपित भाग गए।दूसरे दिन शाम 7:00 बजे अधिवक्ता अपने घर से अहियापुर जा रहा था। रास्ते में राज कॉलेज के पास सभासद पति व दो अज्ञात व्यक्ति उसी कार से हाथ में रिवाल्वर लिए हुए वहां आए और गालियां देते हुए रिवाल्वर कनपटी पर सटा दिए।धमकी दिए की कहीं शिकायत किए तो जान से मार देंगे।