बलरामपुर: अवैध सिलेंडर रखने के मामले में एजेंसी मालिक सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज


     बलरामपुर के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के जुड़ीकुइयां चौराहे पर संचालित भार्गव गैस सर्विस से संबंधित कुल 2209 खाली रसोई गैस सिलेंडर तथा अन्य कमियां पाए जाने पर एजेंसी मालिक समेत पांच के खिलाफ ईसी एक्ट के तहत पूर्ति निरीक्षक ने पचपेड़वा थाने में केस दर्ज कराया है। मामले की विवेचना शुरु कर दी गई है।
     पूर्ति निरीक्षक पचपेड़वा रामवृक्ष यादव ने बताया कि गत 17 अगस्त को उच्चाधिकारियों से सूचना मिली कि पचपेड़वा जूड़ीकुइयां चौराहा स्थित भार्गव इंडेन गैस सर्विस के पीछे झाड़ी मे भारी संख्या में गैस सिलेंडर रखे हैं। 
  मामले में पूर्ति विभाग तथा इण्डेन गैस सर्विस के अफसरों की सात सदस्सीय टीम ने जांच की।