बीएसपी संस्थापक कांशीराम की मौत से उठेगा पर्दा! योगी के मंत्री ने उठाई Cbi जांच की मांग


     
आगरा- 13 साल बाद बसपा संस्थापक कांशीराम (BSP Founder Kanshiram) की मौत का मुद्दा एक बार फिर गरमाने लगा है।
 योगी सरकार (Yogi Government) में नवनियुक्त समाज कल्याण राज्यमंत्री जीएस धर्मेश (Minister GS Dharmesh) ने कांशीराम की मौत को संदिग्ध मानते हुए सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है।
   आगरा के सर्किट हाउस में बुधवार को मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर मामले की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध करेंगे। यह बात उन्होंने कांशीराम की बहन सुवर्णा के उन आरोपों को आधार बताकर कहीं जिनमें वे कांशीराम की मौत को संदिग्‍ध बताकर जांच की मांग कर रही हैं।