भगवान कृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

 


बहराइच (Bahraich) में भगवान कृष्ण (Lord Krishna) को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर अभद्र टिप्पणी शेयर करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बुधवार को बताया कि बौंडी थाना क्षेत्र के नंदवल गांव के लोगों ने थाने में तहरीर दी कि गांव के ही मुबीन हाशमी ने गत 25 अगस्त को अपनी फेसबुक वाल पर भगवान कृष्ण के प्रति अभद्र टिप्पणी शेयर की है. इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंची है.


उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की तहरीर पर मुबीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है....