भिवंडी में भरभराकर ढह गई 4 मंजिला 😲इमारत, 2 की मौत, 5 लोग👊 घायल*

 


मुंबई से सटे भिवंडी इलाके में देर रात चार मंजिला इमारत भरभरा कर ढह गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और बचाव दल के सदस्यों ने बचाव अभियान शुरू किया जिसके बाद अभी तक छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों के शव बाहर निकाले गए हैं।


बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे में कई और लोग फंसे हो सकते हैं। बचावकर्मियों को आशंका है कि इसमें अभी भी पांच लोग फंसे हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार इमारत का निर्माण आठ साल पहले हुआ था। इस इमारत का निर्माण अवैध बताया गया है।


यहां देखें टि्वट-http://v.duta.us/XyBHDwAA


भिवंडी के शांति नगर में स्थित इस इमारत के कॉलम रात को ही टूटने लगे थे। जिसके बाद इमारत को तेजी से खाली करवाया जा रहा था। लेकिन इमारत खाली होती इससे पहले ही वह ढह गई। इस दौरान पुलिस, निगम और दमकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लोगों को बचाने का काम शुरू किया। सभी घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


यहां देखें दूसरा टि्वट-http://v.duta.us/6WibjwAA


वहीं म्युन्सिपल के अधिकारियों के अनुसार देर रात उन्हें इमारत के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिल गई थी। जिसके बाद हमने मौके पर पहुंच कर इमारत को खाली करवा लिया था। लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग इमारत में चले गए और इस दौरान अचानक इमारत गिर गई।


मृतकों में आकिब अंसारी (25), सिराज अनवर अंसारी (26) जबकि अब्दुल अजीज सय्यद (65) साल, जावेद कलीमुद्दीन शेख (40) साल, निजाम मोहम्मद सिद्दीकी (45) घायल बताए जा रहे हैं