यूपी के शाहजहांपुर में जिलाधिकारी का शर्मनाक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक गर्भवती महिला को चौथा बच्चा पैदा करने पर उसे डीएम बेशर्म बोल रहे हैं. डीएम का वीडियो वायरल होने के बाद सामाजिक संगठन और किसान यूनियन ने मोर्चा खोल दिया है. सामाजिक संगठन में महिला आयोग और सीएम से शिकायत करने की बात कही है. तो वही किसान यूनियन ने धमकी दी है कि अगर जिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो किसान यूनियन सड़कों पर उतरेगी.
डीएम साहब ने पूछा कितने बच्चे हैं?
यह है शाहजहांपुर के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह. डीएम साहब के एक वायरल वीडियो ने महिलाओं को शर्मसार कर दिया है. जिलाधिकारी महिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने एक गर्भवती महिला को चौथा बच्चा पैदा करने पर उसे बेज्जत करके उसे बेशर्म कह डाला. महिला गर्भवती थी और बिस्तर ना मिलने पर उसने डीएम से शिकायत कर रही थी. लेकिन डीएम साहब ने उसकी मदद करने के बजाय उससे पूछा कौन सा बच्चा है तुम्हारा? गर्भवती महिला- चौथा बच्चा. डीएम ने पूछा- ये चौथा बच्चा पैदा कर रही हो, क्यों ? गर्भवती महिला-हांं. डीएम-शर्म नहीं आती. दो काफी नहीं है. गर्भवती महिला-क्या करें साहब....