चंदौली। गिरफ्तार वारंटी को बिना सूचना के थाने से छोड़ने और सिपाही के एक हफ्ते तक गायब रहने पर चंदौली एसपी हेमंत कुटियाल ने शनिवार को शहाबगंज थाना प्रभारी अशोक मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि सिपाही को निलंबित कर दिया है। पुलिस लाइन में तैनात अवनीश कुमार राय को शहाबगंज थाने का प्रभारी बनाया है।
शहाबगंज थाने पर तैनात कांस्टेबल चंद्रशेखर यादव पिछले एक हफ्ते से ड्यूटी से गायब है। थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने इतने दिनों में एसपी को रिपोर्ट भेजना भी मुनासिब नहीं समझा।
पुलिस अधीक्षक को अन्य स्रोतों से इसकी जानकारी हुई। उन्होंने अपने स्तर से पड़ताल कराई तो सिपाही के गायब होने का मामला सच निकला।
एसपी की कार्रवाई,ड्यूटी से गायब सिपाही निलंबित और वारंटी को छोड़ने पर थानाध्यक्ष लाइनहाजिर