*👉जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल 😲मलिक: अगले 2-3 महीने में 50 हजार नौकरियां👊 देंगे*
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य के लिए अब सरकार की आगे नीति क्या है। उन्होंने कहा कि पूरा फोकस विकास पर लगाया जाएगा। अगले 2-3 महीने में 50 हजार नौकरिया दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद किसी की जान नहीं गई। कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है, केवल कुछ हिंसक घायल हुए हैं, उनको भी कमर से नीचे की चोटें हैं। हमारे लिए हर कश्मीरी की जान कीमती है।
मलिक ने कहा, 'राज्य में विकास के रास्ते खुले हैं। हमारा उद्देश्य ये है कि हम यहां इतना काम करें कि लोग ये कहें की ये हमारे फायदे के लिए था। मैं आश्वस्त करता हूं कि अगले 6 महीने में जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में इतना काम होगा कि कब्जे वाला जो कश्मीर है, वहां के लोग कहेंगे कि हम उनके जैसा होना चाहते हैं।'
गर्वनर ने कहा, 'फोन, इंटरनेट आतंकियों के काम आते हैं। ये उनके लिए हथियार हैं। फोन, इंटरनेट से अफवाह फैलती है। राज्य में हालात सामान्य है। कश्मीर के लिए एक-दो दिन में बड़े ऐलान होंगे। हम कुपवाड़ा और हंदवाड़ा जिलों (कश्मीर के) में मोबाइल फोन कनेक्टिविटी खोल रहे हैं, जल्द ही हम अन्य जिलों में भी कनेक्टिविटी खोलेंगे।'
मलिक ने कहा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के बाद कड़े प्रतिबंध आम नागरिकों की जान बचाने के लिए लगाए गए। राज्यपाल ने स्वीकार किया कि घाटी में प्रदर्शनों के दौरान पेलेट गन का इस्तेमाल किया गया, उन्होंने कहा कि लोगों को चोट न पहुंचे, इसके लिए अत्यंत सावधानी बरती गई। राज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की पहचान और संस्कृति को सुरक्षित रखा जाएगा।