हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 23 सितंबर को,अधिसूचना जारी


      यूपी की हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस सीट पर मतदान 23 सितंबर को होगा जबकि नामांकन 28 अगस्त से किए जा सकेंगे।
     निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के आधार पर उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 7 सितंबर रखी गई है जबकि वोटिंग 23 सितंबर को व मतगणना 27 सितंबर को होगी।
     बता दें कि यूपी की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिनमें से हमीरपुर के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
     दरअसल, हमीरपुर सीट पर भाजपा विधायक अशोक चंदेल की विधानसभा सदस्यता खत्म होने से यह सीट खाली हुई है।