प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की बहरीन (Bahrain) यात्रा के तार अब हाथरस (Hathras) से भी जुड़ गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने बहरीन के जिस श्रीनाथ मंदिर (Shrinath Temple) में पूजा की, उसके पुजारी देवेंद्र कुमार शर्मा हाथरस जिले के रहने वाले हैं. बहरीन स्थित श्रीनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूजा पाठ कराकर पुजारी देवेंद्र शर्मा ने उन्हें प्रसाद दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बहरीन स्थित श्रीनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूजा पाठ कराने वाले पुजारी देवेंद्र कुमार शर्मा हाथरस जनपद के थाना चंदपा क्षेत्र के गांव महमूदपुर ब्राह्मणान के रहने वाले हैं. पुजारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीनाथ मंदिर में पूजा पाठ कराते हुए वॉट्सएप (WhatsApp) पर अपने परिवार को एक फोटो भेजी. जिसे देखकर देवेंद्र के परिवार में खुशी की लहर है. पुजारी कुमार देवेंद्र शर्मा पिछले 14 सालों से बहरीन स्थित श्रीनाथ मंदिर में पूजा पाठ कर अपनी सेवा दे रहे हैं....