जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बन रहे होमगार्ड कार्यालय के जमीनी विवाद के मामले में सहायक जिला कमांडेंट नंदलाल यादव की तहरीर पर पुलिस ने जगदीशपुर गांव निवासी आत्मदाह की चेतावनी देने वाले दो सगे भाई रविशंकर, हरीशंकर के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।
पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष मधुप कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
जौनपुर में आत्मदाह की धमकी देने वाले दो सगे भाइयों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज