जौनपुर में पीडब्ल्यूडी में नौकरी के नाम पर दो लाख 45 हजार की ठगी


*धोखाधड़ी का मामला दर्ज*
  जौनपुर। यहां महराजगंज थाने में बुधवार को मिर्जापुर जिले के एक व्यक्ति ने तेजी बाजार चौकी क्षेत्र के मैनुद्दीन मितवा गांव निवासी व्यक्ति पर धोखाधड़ी कर नौकरी के नाम पर पैसे ऐठने का तहरीर देकर मुकदमा कायम कराने का आग्रह किया है। पुलिस ने जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
      बताया जाता है कि मिर्जापुर जिले के पड़री थाना क्षेत्र के पथरहां गांव निवासी रणधीर सिंह ने थाने में बुधवार को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि महराजगंज क्षेत्र तेजी बाजार चौकी के मैनुद्दीन मितावा गांव निवासी धनजंय को पीडब्ल्यूडी में चपरासी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर दिनांक 12 मार्च 2018 से एक अगस्त 2018 तक प्रार्थी ने धनजंय को एक लाख सत्तर हजार रुपये का चेक व तीन बार उसके एकाउंट 33624376867 में क्रमशः 27 मार्च 2018 को दस हजार 20 जून 2018 को पांच हजार 21 जून 2018 अट्ठारह हजार 1 अगस्त 2018 को सात हजार रुपये खाते में भेजा और फिर चालीस हजार रुपए नगद दिया था। 
    जब मैंने धनजंय से कहा कि ढाई लाख रुपए आपको दे दिए हैं। मेरी नौकरी कब लगेगी तो वह बोले जल्द ही तुम्हारी नियुक्ति पत्र मिल जाएगी। एक महीने बाद पूछने पर धनजंय ने कहा कि मैं तुम्हारा पैसा दे चुका हूं तुम्हे नौकरी नहीं मिलेगी। गालियां देते हुए भगा दिए। इस सम्बंध में स्थानीय पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कार्यवाही शुरू कर दी है।