वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर की दीवारों और पत्थरों का क्षरण रोकने के उपाय आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ बताएंगे। सात सदस्यीय टीम ने सात दिनों की जांच में पाया है कि पेंट में मिले केमिकल ने मंदिर के पत्थरों को काफी नुकसान पहुंचाया है। इसे कैसे सही किया जा सकता है, इसका अध्ययन करने के बाद टीम एक माह बाद मंदिर प्रशासन को रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद मंदिर प्रशासन इस पर काम कराएगा।
काशी विश्वनाथ मंदिर की दीवारें काफी पुरानी हो चुकी हैं और इनके कुछ हिस्सों का क्षरण हो रहा हैं। इसे रोकने के लिए मंदिर प्रशासन ने आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों से जांच कराने के लिए पत्र लिखा था।
काशी विश्वनाथ मंदिर की दीवारों को पेंट ने पहुंचाया नुकसान, क्षरण रोकने के उपाय सुझाएगा आईआईटी रुड़की