लापता छात्रा के पिता की तहरीर पर स्वामी चिन्मयानंद पर दर्ज होगी Fir, डीजीपी ने दिए निर्देश

 


उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के एसएस लॉ कॉलेज (SS Law College) में छात्राओं के शारीरिक शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगाने वाली छात्रा पिछले तीन दिन से लापता है. छात्रा के पिता की तहरीर के बावजूद अभी तक इस संबंध में कोई एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की गई है. मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने संज्ञान लेते हुए तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. डीजीपी ने मामले में एसएसपी को कार्रवाई करने के दिए आदेश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित छात्रा के पिता को सुरक्षा देने के भी निर्देश दिए हैं.समाचार पत्र से बातचीत में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में है. डीजीपी ने कहा है कि पीड़िता को न्याय मिलेगा. एसएसपी इस मामले की जांच कर रहे हैं. हम पीड़िता को लेकर चिंतित हैं और जल्द ही उसे खोज लिया जाएगा....