महाराष्‍ट्र: दारू पीकर महिला ने ठोकी कार, पुलिस को धमकी- जाओ नहीं तो उतार दूंगी कपड़े

 


पुणे । महाराष्‍ट्र के पुणे शहर में दारू के नशे में धुत एक महिला ने सड़क से सटकर खड़ी की गई तीन गाड़‍ियों में टक्‍कर मार दी। रामनगर इलाके में हुई इस घटना के बाद जब स्‍थानीय पुलिस महिला को अरेस्‍ट करने गई तो महिला ने जमकर हंगामा किया। महिला पुलिसकर्मियों को गंदी-गंदी गालियां देते हुए कहा कि मेरे घर से जाओ नहीं तो मैं अपने कपड़े उतार दूंगी। महिला का नौ साल का बच्‍चा भी है।


कपड़े उतारने की धमकी देने का महिला का यह विडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इस‍ विडियो पर लोगों ने कॉमेंट कर महिला होने का फायदा उठाने के लिए आरोपी की कड़ी आलोचना की है। अभिनेत्री पूजा बेदी ने ट्वीट कर कहा, 'यह शर्मनाक है। महिला इस तरह से महिला होने का फायदा उठा रही है और इतना भद्दा व्‍यवहार कर रही है। इस विडियो को उसी के खिलाफ इस्‍तेमाल किया जाना चाहिए।'


वायरल व‍िडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। उधर, पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि  महिला ने रामबाग कॉलोनी में श्री विहार सोसायटी में खड़ी तीन कारों को जानबूझकर टक्‍कर मार दी। घटना के बाद जब पुलिस टीम उसके घर गई तो वह पुलिसर्मियों को गंदी-गंदी गालियां देने लगी। यहां तक कि उसने मानहानि का केस करने की भी धमकी दी।


वायरल विडियो में महिला कह रही है, 'आज तो गाड़ी को उड़ाई है, कल खड़े-खड़े पब्लिक को उड़ाऊंगी। अभी कपड़े खोल दूं क्‍या? मैंने आज ...भी नहीं पहनी है। दो मिनट लगेगा। क्‍या देखना है तुम्‍हें? मेरा बेटा है और तुमने मेरी इज्‍जत की 12 बजा रखी है।' पुलिस ने महिला के पति को उसे मनोचिकित्‍सक के पास ले जाने के लिए कहा है। मामले की जांच अभी जारी है।