ऑपरेशन वज्र चलाकर 19 से 22 अगस्त तक कुल 75 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

 


 


गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी कैंट रोहन प्रमोद बोत्रे क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी कोतवाली बीपी सिंह के कुशल नेतृत्व में शहर क्षेत्र में अपराध तथा अपराधियों की सक्रियता पर प्रभावी नियंत्रण हेतु 19 अगस्त से 22 अगस्त तक टॉप टेन अपराधी एसआर वांछित अपराधी एनबीडब्ल्यू अपराधियों की गिरफ्तारी निरोधात्मक कार्रवाई हेतु ऑपरेशन चलाया गया इस अभियान के दौरान सर क्षेत्र के सातों  थाना द्वारा टीमें गठित कर लगातार दबिश दी गई जिसमें एसआर वांछित 17 एनबीडब्ल्यू 25 अन्य वांछित 17 व टॉप 10 -16 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। इस अभियान के अंतर्गत कुल 75 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई जिसमें संगीन अपराध से हत्या के 6 गैंगरेप के 5 पोस्को एक्ट के 1 लूट के 2 गंगेस्टर के तीन व्यक्ति शामिल थे पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कौस्तुभ सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी रोहन प्रमोद बोत्रे क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीपी सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।