पी चिदंबरम के बेटे कार्ति के चीन में बैंक काते का पता चला, जांच एजेंसियां पता लगा रही है कि इस खाते में पी चिदंबरम ने कितने पैसे जमा करवाए. जांच एजेंसियों को पता चला है कि चीन के बैंक मे कार्ति की कंपनी का खाता है. ओवरसीज चाइना बैंक कॉरपोरेशन सिंगापुर में कार्ति की कंपनी का खाता है. INX मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ी. कोर्ट ने 30 अगस्त तक CBI रिमांड पर भेजा.
पी चिदंबरम के बेटे कार्ति के चीन कनेक्शन का खुलासा, चीन समेत विदेशों में 17 खाते