पीबीडी में कराया था 38 लाख की लागत से नाली का काम,कई और ठेकेदारों के करोड़ों रुपये फाइलों में दबे


     वाराणसी। ठेकेदारों से काम कराने के बाद भुगतान नहीं करने का सबसे ताजा उदाहरण आठ महीने पहले प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन है। 
 लोक निर्माण विभाग में गोली मारकर आत्महत्या करने वाले ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव की कंपनी मेसर्स अवधेश चंद्र श्रीवास्तव कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 38 लाख रुपये की लागत से सड़क किनारे नाली का काम कराया था।
     मगर, आठ माह बाद भी इस काम का उन्हें कोई भुगतान नहीं किया गया। ऐसा ही एक मामला चित्रांस कंस्ट्रक्शन कंपनी का भी है, जिसने पीबीडी के दौरान बड़ा लालपुर स्थित स्टेडियम की बाउंड्रीवाल, भवनों की मरम्मत, बोरिंग और विद्युतीकरण से जुड़ा 35 लाख रुपये का काम कराया था।