पीडीपी के👉 कई बड़े नेता बीजेपी🌷 में शामिल

 


जम्मू-कश्मीर की बड़ी राजनीतिक पार्टी पीडीपी को बहुत बड़ा झटका लगा है। पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती पिछले चार-पांच अगस्त से श्रीनगर के एक आलीशान सरकारी गेस्ट हाउस में बंद हैं और उनकी पार्टी के कई कद्दावर नेता आर्टिकल 370 खत्म करने के समर्थन में बीजेपी का कमल थाम रहे हैं।


पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती पिछले 4-5 अगस्त से श्रीनगर स्थित जम्मू-कश्मीर पर्यटन विकास निगम के आलीशान गेस्ट हाउस 'चश्मे शाही' में नजरबंद हैं। खबरें यहां तक है कि सरकार ने उन्हें नजरबंदी से मुक्त करने का विकल्प भी दिया है, लेकिन वो फिलहाल सरकारी शर्तें मानने और जनता का सामना करने से बचने के लिए नजरबंदी को ही ज्यादा महफूज समझ रही हैं।


इसी असमंजस में सोमवार को उन्हें बीजेपी ने तब बड़ा झटका दे दिया जब हाजी अनायत अली जैसे पार्टी के बड़े चेहरे ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ले ली। जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के अध्यक्ष हाजी अली के अलावा करगिल के और कई बड़े नेताओं ने भी कमल थामा है, जिसमें लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के कार्यकारी पार्षद मोहम्मद अली हासन के अलावा 6 और नेता भी शामिल हैं।