फर्जी आईपीएस-एयरफोर्ट पायलट बन लोगों को दिखाता जॉब दिलाने के सपने


ठगी के मामले में पुलिस ने धरा
     वाराणसी के सिगरा थाना पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले को गिफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को बुधवार सुबह सरला इन होटल से पकड़ा है।
    सिगरा पुलिस को सूचना मिली कि एक शातिर किस्म का जालसाज जो वाराणसी के साथ आसपास के जिलों में युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी लोगों को आईपीएस और एयरफोर्स पायलट की वर्दी पहने हुए पोटो दिखाता था। जिससे लोग उसके विश्वास में आ जाते थे।
     लोगों की सूचना पर पुलिस को पता चला कि यह जालसाज मलदहिया के सरला इन होटल में रुका है, जो कहीं जाने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को सुबह 4 बजे करीब उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान जौनपुर जिले के बलोचटोला सिपाह में रहने वाले मोहम्मद शहनवाज(27) के रूप में हुई है।