फर्जी तरीके से गैंग बनाकर असलहों का लाइसेन्स जारी करने वाला एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

 गोरखपुर*


 


गोरखपुर/फर्जी तरीके से असलहों का लाइसेन्स जारी करने का मामला प्रकाश में आने के बाद व उसी के आधार पर असलहा कारोबारी से असलहा प्राप्त करने की सूचना पर कैंट थाना में मु०अ०स० 778/2019 धारा 419/420/467/468/471/120 बी भादवि के तहत दर्ज की गई थी।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई थी।एस०आई०टी० टीम का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी कैंट रोहन प्रमोद बोत्रे,क्राइम ब्रांच का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी अपराध प्रवीण कुमार सिंह को सौंपा गया था।मुखबिर की सूचना पर पीपीगंज थाना प्रभारी बी०बी० सिंह ने टीम के साथ मिलकर समयमाई स्थान तिराहा से विजय प्रताप पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी घोषीपुरवा थाना शाहपुर को गिरफ्तार किया जो फर्जी तरीके से असलहा लाइसेन्स बनाने के काम मे लिप्त था।
पुलिस लाइन के सभागार में सयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर डॉ कैस्तुभ,क्षेत्राधिकारी अपराध प्रवीण कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी कैंट रोहन प्रमोद बोत्रे,क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी०पी०सिंह ने जानकारी दी।