प्रधान के नेक कार्यो में आप सब सहभागी बने / डॉ रजनीश दुबे प्रमुख सचिव

वाराणसी।


*बड़ागाँव* क्षेत्र स्थित गांगकला गाँव मे आज शुक्रवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ व शिक्षा डॉ रजनीश दुबे व डीएम सुरेंद्र सिंह ने भारत छोड़ो आंदोलन की 77 वी वर्षगाँठ के अवसर पर गांगकला गाँव की ग्रामसभा द्वारा बनाये गए पंचवटी लान व तालाब का निरीक्षण किया औऱ वहाँ पौधे लगाए।
गांगकला गाँव मे प्रधान किरण वर्मा व उसके पति विक्की वर्मा द्वारा कराये गए से  विकास कार्य से प्रमुख सचिव व डीएम काफी प्रभावित दिखे अपने संक्षिप्त उद्बोधन में बोलते हुए *प्रमुख सचिव डॉ रजनीश* ने प्रधान किरण वर्मा के कार्यो की सराहना की और ग्रामीणों से अपील की आप सब अपने ग्राम प्रधान के इस नेक कार्य मे उसके सहभागी बने प्रमुख सचिव ने गांगकला ग्राम में तालाब व वाकिंग ट्रेक व प्रतिभावान बच्चो के लिये बन रही इको लाइब्रेरी को देख कर खुशी जताई और कहा कि इस गाँव मे किया गया कार्य अन्य ग्रामसभाओं के लिये एक सीख की तरह है क्योकि विकास का आशय सिर्फ नाली व खण्डजा नही है विकास हर स्तर पर करना होगा तब जाकर समाज की सोच में बदलाव आयेगा  
प्रमुख सचिव ने तालाब के लिये बनी गयी सीढ़ियों को और बेहतर करने की बात कही जिससे बुजुर्ग लोग भी तालाब में आ जा सके साथ ही उन्होंने तालाब के किनारे कपड़े रखने व बदलने के लिये भी एक कमरे का निर्माण कराने की बात भी ग्रामप्रधान से कही  *जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह* ने ग्रामीणों को पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया और उनसे कहा कि आप सब पौधे के मूल्य को समझे और विकास का पैमाना सिर्फ खड़ंजा व लाइट नही है बल्कि इसके लिये आवश्यक है कि हम सब अपने ग्रामसभाओं में एक ऐसा माहौल तैयार करे जहाँ पर हर उम्र के व्यक्ति के लिये सुविधाएं हो कार्यक्रम के अंत मे गाँव की महिलाओं ने पौधे लगाकर पौधों की रक्षा का संकल्प लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीडीओ गौरांग राठी, एसडीएम सिदार्थ यादव, बीडीओ बड़ागाँव आराधना त्रिपाठी, ग्राम प्रधान किरण वर्मा विक्की वर्मा समेत दर्जनों की संख्या ने ग्रामीण मौजूद रहे।