पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को पढ़ाया कानून का पाठ

*जौनपुर : पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को पढ़ाया कानून का पाठ*
जौनपुर। अपराजिता 100 मिलियंस स्माइल के तहत पुलिस की  पाठशाला का आयोजन बुधवार को नगर के हुसैनाबाद में स्थित जनकुमारी इंटर कालेज में किया गया। पुलिस की पाठशाला मेंं पुलिस अधीक्षक महोदय शिक्षक की भूमिका में नजर आए। 
उन्होंने छात्रों को कानून का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत  गीत प्रस्तुत किया। पुलिस अधीक्षक श्री रविशंकर छवि ने कहा कि किसी भी अपराध को छुपाने का मतबल अपराध को बढ़ावा देना है। इसनाते छात्राएं किसी भी अपराध को लेकर डरें नहीं, उसे पुलिस को बताएं।
  उन्होंने कहा कि छात्राओं को  सतर्क रहकर खुद की सुरक्षा करनी चाहिए। साथ ही किसी भी प्रकार की वारदात होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए। किसी भी अपराधिक घटना की सूचना पुलिस तक पहुंचाने के के लिए विभिन्न माध्यम हंैं। महिलाओं के साथ अगर कोई हिंसा हो रही है तो उसकी शिकायत १०९० पर करें। शिकायत करने वाली महिला को थाने आने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए बनी पुलिस टीम घटना की छानबीन कर कार्रवाई करेगी। एसपी ने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि कोई अपराधिक घटना होने पर पुलिस को सूचना देनें से लोग बचना चाहते हैं। वे सोचते हैं कि पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। कानून की रक्षा करना सिर्फ पुलिस की ही जिम्मेदारी नहीं है। समाज के हर नागरिक की यह जिम्मेदारी ही कि वह कानून की रक्षा के लिए अपना योगदान दे। आप के आस पास अगर कोई अपराधी रहता है या कोई अपराधिक घटना होती है तो उसकी जानकारी पुलिस को देनी चाहिए। अब बुलिस को सूचना देेने के लिए व्हाट्सएप, ईमेल, ट्वीटर, पुलिस अफसरों के सीयूजी नंबर जैसे कई माध्यम हैं। जिससे आसानी से सूचना दी जा सकती है। पुलिस जनता की सेवा में २४ घंटे काम करती है।