जौनपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलंदगंज के होटल से देश भ्रमण पर पुर्तगाल से आए जोस अगस्तो सिमोस नामक एक नागरिक को उसका ही गाइड लूट कर फरार हो गया।
पुलिस केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
घटना का खुलासा दीवानी न्यायालय में एफआईआर की कापी पहुंचने के बाद हुआ है।
पुर्तगाल से भारत भ्रमण के लिए विदेशी नागरिक जोस अगस्तो सिमोस वाराणसी आए। जहां उन्हें एक गाइड मिल गया। उसने फोन कर जौनपुर में उन्हें 18 अगस्त को बुला लिया।
जोस अगस्तो सिमोस ट्रेन से चलकर जौनपुर आ गए। जबकि वह वाराणसी में जहां रूके थे, वहां इलाहाबाद जाने की बात कहीं। लेकिन गाइड के बहकावे में आकर वह जौनपुर आ गए।
पुर्तगाली नागरिक को लूटकर फरार हुआ गाइड,मामले को दबा रही थी पुलिस,कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज