वाराणसी। सावन में बाबा विश्वनाथ करोड़पति हो गए। बाबा ने भक्तों को दर्शन देकर आशीर्वाद दिया तो भक्तों ने बाबा दरबार में करोड़ों का चढ़ावा चढ़ाया।
सावन में विश्वनाथ मंदिर की दो करोड़ 10 लाख रुपये की आय हुई है।
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से श्रद्धालुओं को मंगला आरती, सुगम दर्शन, ऑनलाइन बुकिंग, रूद्राभिषेक, ई-डोनेशन, प्रसाद और पूजा की दुकान सहित कई अन्य सुविधाएं दी गईं।
अधिकारियों ने बताया कि सुगम दर्शन से 1.25 करोड़ की आय हुई, जबकि 80 लाख रुपये हुंडी, दान पात्र से मिले।
इसके अलावा चढ़ावे में सोना-चांदी प्राप्त हुआ। इससे पहले प्रयागराज कुंभ के दौरान फरवरी में मंदिर प्रशासन को डेढ़ करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी।
सावन में बाबा की आय में 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई। मंदिर सीईओ विशाल सिंह ने बताया कि बाबा की आय पिछली बार की तुलना में काफी अधिक है।
सावन में करोड़पति हुए बाबा विश्वनाथ,श्रद्धालुओं ने किया इतना दान