सड़क निर्माण में घोटाला कर हड़पे 44 लाख,पीडब्लूडी के एक्सईएन समेत चार के खिलाफ मुकदमा

सड़क निर्माण में घोटाला कर हड़पे 44 लाख,पीडब्लूडी के एक्सईएन समेत चार के खिलाफ मुकदमा
    सोनभद्र जिले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और तीन अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने सड़क निर्माण के नाम पर 44 लाख 26 हजार रुपये का गबन कर लिया। 
  इसके बाद मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी व घोरावल के बीडीओ उमेश सिंह की तहरीर पर राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के खंड दो के तत्कालीन एक्सईएन हीरामणी वर्मा, खंडीय लेखाधिकारी जितेंद्र चौधरी, वरिष्ठ सहायक मनरेगा लिपिक संतोष कुमार यादव व आपरेटर आउट सोर्सिंग भागीरथी चौहान के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
    लोक निर्माण विभाग की ओर से तीन जगहों पर सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाना था। इसमें मनरेगा के तहत भी कुछ कार्य होना था।
 लेकिन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने स्वीकृत धनराशि से अधिक धन व्यय दिखाकर शासकीय धन का व्यय कर लिया।