पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (P. Chidambaram) पर सीबीआई (CBI) के कसते शिकंजे पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चुप्पी तोड़ी।
अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि अगर सरकार से लड़ना है तो 'कागज' की लड़ाई जीतनी पड़ेगी।
वहीं, बुधवार की रात आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपों का सामना कर रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के बाद पी चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया है, जहां उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी।
अखिलेश ने फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम से इतर मीडिया से बातचीत में पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा खारिज किए जाने और उन पर भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के कसते शिकंजे के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, 'देखिए यह कागज की लड़ाई तो लड़नी पड़ेगी।
सरकार से लड़ना है तो कागज की लड़ाई जीतनी पड़ेगी-चिदंबरम मामले पर अखिलेश यादव,