प्रतापगढ़/ सम्भल (उप्र), 25 अगस्त (एएनएस) प्रतापगढ़ और सम्भल जिलों में रविवार को तालाब में नहाते वक्त डूबने से सात किशोर-किशोरियों की मौत हो गयी।
प्रतापगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जिले के कोहडौर थाना क्षेत्र स्थित सूर्यगढ़ गांव के रहने वाले अनूप (14), रुचि (15), शिवानी (13) और आरती (13) तालाब में नहाने गये थे। नहाते वक्त गहरे पानी में चले जाने से वे सभी डूब गये।
उन्होंने बताया कि चारों को गोताखारों की मदद से तालाब से बाहर निकलवाकर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की है।
सम्भल से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में तालाब में तीन किशोरियों की डूबने से मौत हो गई।
गुन्नौर के उप जिलाधिकारी ओमवीर सिंह ने बताया कि गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के मई हुसैन पुर पुख्ता गांव में आज दोपहर तीन लड़कियां ज्ञान श्री (12) , कुसुमा (10) और कुमकुम (14) तालाब में नहाने गई थीं। इस दौरान पैर फिसलने से तीनों डूब गईं जिससे उनकी मौत हो गई। उनमें से ज्ञान श्री और कुसुमा सगी बहनें थीं।