तमिलनाडु में विस्फोट से दो की मौत, चार घायल
चेन्नई, 26 अगस्त । यहां तिरुपोरुर उपनगर के पास एक गांव में रविवार को मंदिर परिसर में हुए विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत होने और हादसे के चार घायलों में से एक व्यक्ति के सोमवार को दम तोड़ने के बाद घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को हुए विस्फोट में 22 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। धमाके में चार व्यक्ति घायल हो गए थे जिन्हें यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
विस्फोट के बाद फॉरेंसिक विशेषज्ञों और बम निरोधक दस्ते के कर्मियों ने परिसर की जांच की और वहां मौजूद नमूने एकत्र किये। घटनास्थल एक तालाब से सटा है जो मनमाथी गांव के श्री गंगइयामन मंदिर के पीछे है।
विस्फोट इतना जोरदार था कि स्थानीय लोग दहशत में आ गये। विस्फोट के कारण मंदिर की दीवारों एवं कुछ ढांचों पर निशान पड़ गये।
बीती रात पुलिस ने मंदिर परिसर की घेराबंदी की थी और विस्फोट स्थल पर लोगों को जाने से रोक दिया था।
पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है जैसे विस्फोट का कारण क्या था, विस्फोटक सामग्री की प्रकृति क्या थी, इसे मंदिर में कैसे लाया गया तथा इसे कैसे अंजाम दिया आदि।
कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि विस्फोट उस वक्त हुआ जब एक व्यक्ति ने हाल में मंदिर के तालाब की सफाई के दौरान मिले एक डिब्बे को खोलने की कोशिश की। इसी दौरान विस्फोट होने से उसकी मौत हो गयी।
घटना को लेकर अन्य लोग अलग-अलग बातें बता रहे हैं।
स्थानीय लोगों में से एक ने बताया कि पेड़ से एक डिब्बा तालाब में गिरा था जबकि अन्य ने बताया कि सफाई के दौरान मंदिर के गुंबद से किसी युवक ने यह डिब्बा फेंका था जिसमें विस्फोट हो गया।