ठेकेदार अवधेश की पत्नी ने बताया,एक हफ्ते पहले जेई मनोज ने बकाया भुगतान कराने को लिए थे दस लाख


    वाराणसी। ठेकेदार अवधेश चंद्र श्रीवास्तव के बकाया का भुगतान कराने के लिए पिछले शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के जेई मनोज सिंह ने 10 लाख रुपये कमीशन लिया था। इसके बावजूद मनोज भुगतान नहीं कराए और टरकाते रहे।
   ठेकेदार अवधेश की पत्नी प्रतिभा ने 'अमर उजाला' से यह बातें गुरुवार को विश्वनाथपुरी कॉलोनी स्थित अपने घर पर कहीं।
    प्रतिभा ने कहा कि उनके पति अवसादग्रस्त नहीं थे। अवधेश का जितना भी बकाया था उसका पाई-पाई का भुगतान किया जाए।
  इसके साथ ही परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देकर सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की जाए।
    गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना अंतर्गत पहाड़पुर निवासी अवधेश चंद्र की पत्नी प्रतिभा ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं के भुगतान न करने के कारण शादी से लेकर अब तक खरीदे गए उनके सारे जेवर या तो गिरवी हैं या बिक गए हैं। रिश्तेदारों और करीबियों का हम पर लाखों रुपये कर्ज है।