तिहाड़ जाने के डर से घबराए चिदंबरम ने खुद ही कर दी सीबीआई कस्टडी बढ़ाने की मांग!


नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया के मामले में बुरी तरह फंस चुके चिदंबरम अब तिहाड़ जेल जाने के ख्याल से परेशान हैं। उन्होंने आज सुप्रीम कोर्ट के सामने एक अजीब मांग रख दी। चिदंबरम ने कहा कि उन्हें सीबीआई की कस्टडी में ही रहने दिया जाए। दरअसल सीबीआई की कस्टडी के खत्म होने का सीधा सा मतलब चिदंबरम का न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जाना है।


चिदंबरम के वकीलों में सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उनके मुवक्किल को 2 सितंबर तक सीबीआई की कस्टडी में ही रखा जाए। दरअसल सुप्रीम कोर्ट भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई हिरासत में भेजने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली चिदम्बरम की याचिका पर 2 सितंबर को सुनवाई करेगा। यही वजह है कि चिदंबरम तब तक सीबीआई की कस्टडी में ही रहना चाहते हैं