रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में सपा सांसद आजम खान (Azam Khan) के खिलाफ दर्ज मुकदमे में वादियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
वादियों का कहना है कि उन्हें धमकी दी जा रही है। चार वादियों ने शहर कोतवाली में धमकी दिए जाने की तहरीर दी है, मामले में कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। दरअसल आज़म खान, पूर्व सीओ आलेहसन और कई लोगों पर यतीमखाने की ज़मीन को लेकर कई लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया था।
अब मुक़दमा दर्ज कराने वाले 4 लोगों ने आज़म खान के अलावा मुरादाबाद निवासी यूसुफ मलिक और सहारनपुर निवासी सरफराज़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उनका कहना है कि मुक़दमे को वापस लेने के लिए ये लोग धमकी दे रहे हैं. वादियों ने आरोप लगाया है कि इन्हें पैसे का लालच देने, जान से मारने की धमकी देने और सपा सरकार आने पर झूठे मुक़दमें में फंसाने की धमकी दी है।
आजम खान पर मुक़दमा दर्ज कराने वाले 4 लोगों ने लगाए धमकी देने के आरोप