*इलाके में दहशत का माहौल*
यूपी के आजमगढ़ जिले में एक ऐसा माला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जिले की एक नहर में सिर कटी लाश मिली है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर दुधरा गांव के शारदा सहायक खंड 23 नहर में बुधवार की सुबह पानी कम होने की वजह से ग्रामीणों ने एक प्लास्टिक की बोरी में शव देखा, इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अजय कुमार यादव, इंस्पेक्टर देवगांव सुनील चंद तिवारी ने जब बोरी को खुलवाया तो उसमें एक सिर कटा युवक का शव मिला। मृतक की उम्र लगभग 30 से 40 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आजमगढ़ :नहर में मिली सिर कटी लाश