पाकिस्तान आतंक फैलाने की अपनी नापाक कोशिशों से पीछे हटता हुआ नहीं दिख रहा है। वह भारत में लगातार आतंक और घुसपैठ बढ़ाने की साजिश रच रहा है। खासकर कश्मीर के बदले हालात के बाद वह बिलबिलाया हुआ है। लेकिन भारतीय सेना की चौकसी के कारण उसकी अब तक चली नहीं है।
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा कि सुरक्षाबलों ने 21 अगस्त को बॉर्डर से दो पाकिस्तानी युवकों को पकड़ा है। इन दोनों का संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से है। लेफ्टिनेंट ढिल्लन ने इन दोनों आतंकियों का कबूलनामा भी दिखाया। लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों आतंकियों को बारामूला से पकड़ा गया। पकड़े गए आतंकियों के नाम खलील अहमद और मोजाम खोकर है। इन आतंकियों ने कबूल किया है कि एलओसी के पार बड़े आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है।
सेना ने दोनों आतंकियों का एक विडियो भी जारी किया है। इसमें वह कबूल कर रहे हैं कि वह पाकिस्तान से हैं और लश्कर से जुड़े हैं। एक आतंकी का नाम मोहम्मद अजीम है। वहीं दूसरा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है। मोहम्मद अजीम नाम के आतंकी ने बताया, वह पाकिस्तान के रावलपिंडी से आया है और लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता है। सेना ने इस पाकिस्तानी आतंकी को पीने के लिए चाय भी दी थी। जब उससे सवाल किया गया- और चाय कैसी लगी? इस पर उसका जवाब था- चाय बहुत अच्छी लगी।