जौनपुर। पित्र पक्ष में पिता को पिंडदान देने गया राजकुमार पांडेय उम्र लगभग 40 वर्ष जो लाइनबाजार थाना क्षेत्र निवासी थे, जो आज दोपहर करीब 1 बजे नदी में डूब गया जिसकी करीब तीन घण्टे से खोजबीन जारी है। लेकिन अभी तक गोताखोर डूबे व्यक्ति को नही खोज पायी है।
फिलहाल सूचना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है, सिटी कोतवाली क्षेत्र के सिपाह पुलिस चौकी स्थित अचला देवी घाट का मामला,
बीते 10 दिनों में तीसरा युवक डूबा, अभी तक नही शुरू हुआ बचाव कार्य, सीओ सिटी भी मौके पर मौजूद।
अचला देवी घाट पर पिता को पिंडदान देने गए राजकुमार पांडेय नदी में डूबे,गोताखोरों की तलाश जारी