प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के तकरीबन तीन हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर रिक्त पदों के सत्यापन से संबंधित सूचना मांगी गई है।
वहीं, अपर मुख्य सचिव ने भी निदेशालय को निर्देश जारी किए हैं कि 15 सितंबर तक पदों का अधियाचन भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
प्रदेश सरकार अशासकीय डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर व्यापक पैमाने पर भर्ती की तैयारी कर रही है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने भी इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। अपर मुख्य सचिव की ओर से निर्देश मिलने के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों को रिक्त पदों की सूचना भेजते हुए इनका सत्यापन करने को कहा है और सत्यापन की रिपोर्ट तत्काल निदेशालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक रिक्त पदों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पदों का आरक्षण निर्धारित किया जाएगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर के तीन हजार पदों पर भर्ती जल्द