छेड़छाड़ के आरोप में किशोरी ने भिजवाया था जेल, छूटकर आया तो पीड़िता से तमंचे की नोक पर किया रेप

बांदा. जिले के मटौध थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी (Minor Girl) के साथ तमंचे की नोक पर रेप (Rape) करने की वारदात सामने आई है. किशोरी का आरोप है कि एक माह पूर्व आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी. उसकी शिकायत पर पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया था. लेकिन आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था. आरोप है कि बुधवार देर रात आरोपित किशोरी के घर में जा घुसा और तमंचे की नोक पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

पुलिस ने पहले भगाया


आरोप है कि नाबालिग किशोरी जब अपनी फरियाद लेकर थानाध्यक्ष के पास पहुंची तो पुलिस ने बेतुका जवाब दिया. मटौध थाना प्रभारी निरीक्षक शैल कुमार ने किशोरी को कहा दो गवाह लेकर आओ फिर लिखूंगा मुकदमा. पुलिस ने पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराना भी जरूरी नहीं समझा और थाने से भगा दिया. जबकि आरोपी बीते दिनों ही पीड़ित से छेड़छाड़ के मामले में जेल से छूट कर आया था.

15 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था आरोपी


    बता दें पूरा मामला जनपद के मटौंध थाना अंतर्गत का है. पीड़ित की माने तो वह घर पर अकेली थी, मां बाहर दुकान से समान लेने गई थी. उसी दौरान आरोपी परशु (25) घर में घुस गया और बर्तन धो रही 14 वर्षिय नाबालिग का मुंह दबाकर पटक दिया. इसके बाद तमंचे के दम पर दुष्कर्म किया. इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया. ये वही आरोपी है जिसने बीते दिनों पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. जिस पर पुलिस ने छेड़छाड़ सहित पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था. आरोपी युवक 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया और नाबालिग को हवस का शिकार बना लिया. वहीं जब पीड़ता पुलिस से न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंची तो थाना इंचार्ज साहब ने पीड़ित से दो गवाह लाने को कहा. मामला बढ़ते देख एसपी गणेश साहा ने मामला दर्ज कर जांच का आदेश दिया.


सीओ अतर्रा राजीव सिंह ने बताया कि एक 14 साल की किशोरी की तरफ से दुष्कर्म की तहरीर दी गई है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर  जांच के बाद  की जाएगी